2 बच्चों की मां ने प्रेम प्रसंग में दी जान:देवर-भाभी ने गांव के स्कूल में खाया जहर,दोनों की मौत;प्रयागराज में फैक्ट्री ऑपरेटर है पति
2 बच्चों की मां ने प्रेम प्रसंग में दी जान:देवर-भाभी ने गांव के स्कूल में खाया जहर,दोनों की मौत;प्रयागराज में फैक्ट्री ऑपरेटर है पति

गोविंदगढ़ (अलवर) : गांव के स्कूल में युवक और युवती ने जहर खाकर जान दे दी। युवक और युवती रिश्ते में देवर भाभी लगते थे। मामला अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के दोड़ोली गांव का है।
गोविंदगढ़ थाना एएसआई हिरुलाल ने बताया-सुबह 9 बजे सूचना मिली कि 8 किलोमीटर दूर गांव दोड़ोली के सरकारी स्कूल में युवक और युवती ने जहर खा लिया है। जिन्हें इलाज के लिए गोविंदगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर आया गया है। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक अश्विन (24) और निर्मला (30) रिश्ते में देवर भाभी लगते थे।
गांव के सरकारी स्कूल में खाया जहर
जानकारी के अनुसार गांव दोड़ोली निवासी अश्विन (24) पुत्र नारायण दास और निर्मला (30) पत्नी अनिल कुमार ने सुबह गांव में स्थित सरकारी स्कूल में सुबह जहर खा लिया। जिन्हें परिजन और गांव वाले गंभीर हालत में सुबह 9 बजे गोविंदगढ़ के सामुदायिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां महिला निर्मला की मौत हो गई। वहीं अनिल को अलवर रेफर कर दिया। इस दौरान अनिल को एम्बुलेंस में रखने के समय महिला के परिजनों ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। मगर आसपास के लोगों की समझाने के बाद एम्बुलेंस उसे अलवर लेकर रवाना हुई, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
15 दिन पहले युवक के पिता की हुई थी मौत
पुलिस ने बताया-मृतक अश्विन, महिला निर्मला के चाचा ससुर का बेटा था। निर्मला के 5 और 6 साल के दो बेटे हैं। वहीं पति अनिल प्रयागराज में 4 साल से एक फैक्ट्री में ऑपरेटर का काम करता है। निर्मला का पीहर सैदमपुर गांव में है। वह गांव की आंगनवाड़ी में सहायिका का काम करती थी। अप्रैल 2017 में उसकी शादी हुई थी। अश्विन की शादी नहीं हुई थी। 15 दिन पहले ही अश्विन के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वह अपने परिवार का इकलौता बेटा था।
घटना की सूचना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
एएसआई हिरुलाल ने बताया-निर्मला के पति को सूचना दे दी गई है। परिजनों की ओर से मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है। शवों का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है। महिला का पीहर पक्ष शव को अपने साथ ले जाने की मांग कर रहा है। ससुराल पक्ष की सहमति के बाद शव सौंपने की कार्रवाई की जाएगी।