जयपुर के तीन मंजिला घर में लगी भीषण आग:गोदाम बना रखा था, तीन घंटे से काबू करने की कोशिश जारी; पड़ोसी का घर चपेट में आया
जयपुर के तीन मंजिला घर में लगी भीषण आग:गोदाम बना रखा था, तीन घंटे से काबू करने की कोशिश जारी; पड़ोसी का घर चपेट में आया

जयपुर : जयपुर में बुधवार सुबह तीन मंजिला मकान में बने पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम में पेंट और थिनर होने के कारण आग बढ़ती चली गई। पड़ोसी का मकान भी आग की चपेट में आ गया। अचानक लगी आग के बाद लोगों ने दमकल को सूचना दी। इसके बाद आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है।
घटना दुर्गापुरा स्थित रघु विहार कॉलोनी में प्लाट नंबर 57 की है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कॉलोनी में पिछले कई समय से मकान को गोदाम बनाकर काम किया जा रहा था। इस मकान में पेंट और थिनर जैसे ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए थे। आग सुबह साढ़े 10 बजे आग लगी। तीन मंजिला इमारत देखते ही देखते आग की चपेट में आ गई।
आग को काबू करने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
आग की सूचना मिलने पर दमकल के अधिकारी और एसीपी मानसरोवर संजय शर्मा मौके पर पहुंचे। आसपास के मकान को खाली कराया। दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मानसरोवर, 22 गोदाम, बनीपार्क, मालवीय नगर से मंगवाई गई। अभी भी कई जगह पर आग लग रही है। पानी से आग कंट्रोल नहीं हो रही है। दमकलकर्मी अब फॉम का इस्तेमाल कर आग को बुझाने में लगे हुए हैं।

आसपास के घर खाली करवाए गए
आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी। जो पहली मंजिल तक पहुंची। फिर दूसरी मंजिल भी चपेट में आ गई। इसके बाद आग पड़ोस में रहने वाली डीपीआर डिप्टी डायरेक्टर रजनीश शर्मा के घर तक पहुंची। उनके घर को खाली करवाया गया। आसपास के दूसरे घर भी खाली करवाए गए। मकान मालिक को पुलिस ने फोन कर मौके पर बुलाया है, लेकिन अभी तक कोई नहीं आया है। मौके से गोदाम के कर्मचारी और अन्य लोग मौजूद हैं।
पड़ोसी का घर भी आग की चपेट में आया। आसपास के घर भी खाली करवाए गए।
आग के कारणों की जांच चल रही
एसीपी मनसरोवर संजय शर्मा ने बताया- रघु विहार कॉलोनी में प्लाट नंबर 57 में आज सुबह लगभग साढ़े 10 बजे आग लगने की जानकारी मिली। इस पर टीमें मौके पर लगाई गई। यहां ज्वलनशील पदार्थ रखे हुए हैं। जो कॉलोनी में रखना या गोदाम बनाना गैर कानूनी है। आग के कारणों की जांच की जा रही है। आसपास के कुछ मकान आग से प्रभावित हुए हैं।
पड़ोसी रजनीश शर्मा ने बताया- उनकी दीवार आग की चपेट में आने से डैमेज हुई है। उनका एसी और अन्य उपकरण भी आग के चलते प्रभावित हुए। कॉलोनी में इस तरह के ज्वलनशील पदार्थ रख कर व्यापार करना गलत है।