[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पुलिस लाइन ग्राउंड में करेंगे योगाभ्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पुलिस लाइन ग्राउंड में करेंगे योगाभ्यास

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने योग दिवस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

चूरू : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को सवेरे 7 बजे से जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने आदेश जारी कर संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में दायित्व प्रदान कर उनके निर्वहन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत ने बताया कि जिला से लेकर ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें दक्ष योग प्रशिक्षकों द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी, विद्यार्थी, मेडिकल कॉलेज विद्यार्थी, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स एवं आमजन शिरकत करेंगे। संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम के समुचित प्रचार-प्रसार, सभी व्यवस्थाओं, प्राथमिक उपचार, एंबुलैंस आदि सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।

Related Articles