भीषण गर्मी मे बिजली कटौती से जनता हो रही भारी परेशान, यदि बंद नहीं हुई कटौती तो शिमला के युवा 20 जून को करेंगे उग्र प्रदर्शन
भीषण गर्मी मे बिजली कटौती से जनता हो रही भारी परेशान, यदि बंद नहीं हुई कटौती तो शिमला के युवा 20 जून को करेंगे उग्र प्रदर्शन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : क्षेत्र मे इन दिनों रात को गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती से आमजन बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं। साथ ही दिन में भी कई बार ट्रिपिंग से बिजली गायब रहती है। बिजली कटौती रात 9 बजते ही कर दी जाती है। जो फिर 1 बजे तक लगातार जारी रहती है। अघोषित बिजली कटौती से आमजन का जीना हराम हो रहा है। लोगों को भारी परेशानीयो का करना पड़ रहा है। इन दिनों गर्मी भी बहुत भयंकर पड रही है। ऐसे में विधुत कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। लोगों की गर्मी ने हालत खराब कर रखी है। पसीने से तर बतर होने के साथ ही लोग जागकर रात गुजारने को मजबूर हो रहे है। वहीं जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी चुप्पी साधे बैठे हुए है।
जनता बुरी तरह से परेशान हो रही है। बिजली को लेकर क्षेत्र में चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जब इस संबंध में अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि बिजली कटौती के आदेश ऊपर से आए हुए है। हम क्या करें। बिजली कटौती को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी रोष है। युवा कांग्रेस नेता राजेंद्र यादव ने बताया कि यदि शीघ्र ही विधुत कटौती बंद नहीं की गई तो 20 जून गुरुवार को शिमला पावर हाउस पर ताला लगाकर शिमला खेतड़ी मार्ग जाम किया जाएगा। तथा युवा उग्र प्रदर्शन करेंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।