नगरपरिषद की लापरवाही से वार्ड न 58 में गंदे पानी की निकासी न होने से डेंगू जैसी बीमारी के फैलने का बड़ा खतरा
नगरपरिषद की लापरवाही से वार्ड न 58 में गंदे पानी की निकासी न होने से डेंगू जैसी बीमारी के फैलने का बड़ा खतरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : झुंझुनूं के वार्ड नं 58 की गफूर कॉलोनी मे पिछले कुछ सालों से गंदे पानी की निकासी को लेकर वार्ड वासी काफी परेशान एव तकलीफ में है। गंदे पानी के कारण वार्ड का विकास पूर्णतया प्रभावित हुआ है। अभी बरसात का दौर शुरू होने वाला है और गन्दा पानी भी तेजी से बढ़ रहा है जिससे वार्ड में मच्छरों के कारण डेंगू जैसी बीमारी होने का खतरा बढ़ रहा है। गंदे पानी के आस पास बने मकानो की नीव में जाने के कारण उनके गिरने का खतरा बना हुआ है।
इस मामले को लेकर वार्ड वासी कई बार नगरपरिषद के सभापति,पार्षद एव कर्मचारीयो को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा चुके है। झुंझुनूं के विधायक ब्रजेंद्र ओला से भी कई बार वार्डवासी इस समस्या को लेकर मिल चुके है लेकिन विधायक केवल चुनाव प्रचार के लिए ही इन वार्डो में मीटिंग जाते है। विधायक के चुनाव जितने के बाद से अब तक उन्होंने वार्ड वासियों की सुध तक नही ली। सभी वार्ड वासीयो ने मिलकर ये निर्णय लिया है कि आने वाले विधायक के उप चुनाव एव नगरपरिषद चुनाव में वार्ड वासी पूर्णतया उन नेताओ का बाहिष्कार करेंगे जिन्होंने उनकी तकलीफों में उनसे पल्ला झाड़ लिया। हमारी इस समस्या का समाधान जो भी उम्मीदवार करवाएगा हम उसी उम्मीदवार को वोट देंगे चाहे वो किसी भी पार्टी से क्यो ना हो।
इस समस्या के सम्बन्ध में वार्ड वासियों द्वारा नगर परिषद का जल्द ही घेराव किया जाएगा। फिर भी अगर नगर परिषद इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास नही करते तो धरना प्रदर्शन एव जन आंदोलन किया जाएगा।