निर्जला एकादशी पर लोगों को जूस पिलाया
निर्जला एकादशी पर लोगों को जूस पिलाया

मंडावा : क्षेत्र में निर्जला एकादशी पर गर्मी के मौसम को देखते हुए शरबत का जूस पिलाया। शहर में फतेहपुर बस स्टैंड, सोंथलिया गेट के पास सुभाष चौक सहित अनेक जगहों पर ठंडा पानी व नींबू रस तथा जूस पिलाकर गर्मी के मौसम में पुण्य का लाभ कमाया। इसी प्रकार से नूआं गांव में शंकर सिंह पवार के नेतृत्व में आम चौक बनियों की हवेली के सामने निर्जला ग्यारस पर जूस पिलाया।
सभी आने जाने वाले राहगीरों को जूस पिलाया। गांव के धर्मेंद्र सिंह पवार, गजानन शर्मा, महबूब अली, बिल्लू चौहान, प्रीतम किलानिया, जयसिंह किलानिया सहित काफी लोगों ने इसमें सहयोग किया।