बजरी से भरे दो ओवरलोड डंपर जब्त:चिड़ावा पुलिस ने सूरजगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई
बजरी से भरे दो ओवरलोड डंपर जब्त:चिड़ावा पुलिस ने सूरजगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई

चिड़ावा : चिड़ावा पुलिस ने देर रात को दो ओवरलोड डंपरों को जब्त किया है। खनन कानून के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी।
सीआई विनोद सामरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से खनन किए गए रेत और बजरी का परिवहन कर रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और नाकाबंदी शुरू कर दी।
रात को पुलिस ने सूरजगढ़ मोड़ पर नाकाबंदी की। इस दौरान, दो डंपर आते हुए दिखाई दिए जिनमें ओवरलोड डस्ट भरी हुई थी। पुलिस ने डंपरों को रोका और उनकी जांच की।
डंपरों में रेत और बजरी की कोई रवन्ना या बिल्टी नहीं थी। इसके अलावा, डंपर ओवरलोड भी थे। पुलिस ने दोनों डंपरों को जब्त कर लिया ड्राइवरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके तहत डंपर मालिक पर जुर्माना लगाया जाएगा और खनन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया।