चिड़ावा में निर्जला एकादशी मनाई:राहगीरों को पिलाई ठंडाई, कार्यकर्ताओं ने किया सेवा कार्य
चिड़ावा में निर्जला एकादशी मनाई:राहगीरों को पिलाई ठंडाई, कार्यकर्ताओं ने किया सेवा कार्य

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की हृदयस्थली विवेकानंद चौक में विवेकानंद मित्र परिषद के संयोजन में इटली प्रवासी परिषद के वरिष्ठ सदस्य रवि सोलंकी, रमेश स्वामी, मनोज मान आदि के सहयोग से निर्जला एकादशी के मौके पर सेवा कार्य किया गया। परिषद के बैनर तले राहगीरों और आम जन को ठंडाई पिलाई गई। परिषद के रोहिताश्व महला, महेश धन्ना, राजू शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, रमेश कोतवाल, जगत सिंह, मनोज सोनी, मोंटी निर्मल, बुधराम वर्मा, राजेंद्र, विशाल लाटा, राजहंस शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य किया।
इधर शहर के विवेकानन्द चौक के पास जांगिड़ मार्केट में प्रदीप जांगिड़ शास्त्री के संयोजन में जीतेश शर्मा, अरविंद शर्मा सहित अन्य सेवाभावियों ने राहगीरों को नींबू पानी और शरबत पिलाया।
वहीं लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से अड़ावतिया कॉलोनी में संकट मोचन द्वारकाधीश मंदिर के बाहर राहगीरों को गुरुजी ठंडाई पिलाई। इस कार्य में जिला प्रभारी राधेश्याम सुखाडिया, तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा, शंकरलाल सोनी, श्यामसुंदर शर्मा, सौरभ सुल्तानिया, कमलकांत पुजारी, लीलाधर पुजारी, रमाशंकर, मदनलाल सहित सेवाभावियों ने सेवा दी।
इसी तरह मुख्य बाजार, गौशाला रोड, परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग, पिलानी रोड, नया बस स्टैंड, चुंगी नाका, झुंझुनूं रोड सहित काफी स्थानों पर लोगों ने छबील लगाकर लोगों को शीतल पेय पिलाया।