ईद-उल-जुहा की नमाज अदा कर मांगी खुशहाली की दुआ:मस्जिद में खुदा की इबादत में झुके हजारों सिर, गले लगकर दी मुबारकबाद
ईद-उल-जुहा की नमाज अदा कर मांगी खुशहाली की दुआ:मस्जिद में खुदा की इबादत में झुके हजारों सिर, गले लगकर दी मुबारकबाद

चुरू : ईद -उल-जुहा पर ईदगाह मोहल्ले की मरकजी मस्जिद में शहर इमाम पीर अनवार कादरी ने मुस्लिम बंधुओं को नमाज अदा करवाई। नमाज के बाद मुस्लिम भाईयों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही चूरू शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा करवाई गई।
शहर इमाम पीर अनवार कादरी ने कहा कि आज कुर्बानी दिन है। उन्होंने कहा कि देश में आपसी भाईचारा बना रहे। सर्व समाज के लोग हर पर्व को एक साथ मनाते है। यही इस देश की विशेषता है। वहीं मुस्लिम भाईयों ने अपने परिजनों, दोस्तों व रिश्तेदारों को भी ईद-उल-जुहा की मुबारकबाद दी।
ईदगाह के बाहर सांसद राहुल कस्वां, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, पंचायत समिति सदस्य विक्रम कोटवाद, मोहनलाल गढ़वाल, एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति, भाजपा उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, मोहम्मद हुसैन निर्वान, असलम खोखर, किशोर दांदू व हेमन्त सिहाग आदि ने मुस्लिम भाईयों को ईद उल जुहा की मुबारक बाद दी। इस मौके पर जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी व एसपी जय यादव भी मौजूद रहे।