ईद पर अल्लाह की इबादत में झुके सिर:विधायक बोले- सीकर गंगा-जमुनी तहजीब का समंदर; कुर्बानी का दौर जारी
ईद पर अल्लाह की इबादत में झुके सिर:विधायक बोले- सीकर गंगा-जमुनी तहजीब का समंदर; कुर्बानी का दौर जारी

सीकर : सीकर में ईद उल अजहा (बकरीद) पर ईदगाह मस्जिद में मुख्य नमाज सुबह 7:30 बजे अदा की गई। ईदगाह में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह की इबादत की। नमाज के बाद समाजजनों ने एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी।

इसके साथ ही सीकर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। वहीं समाजजनों के एक-दूसरे को फोन और एसएमएस के माध्यम से भी मुबारक देने का सिलसिला जारी है। नमाज के बाद कुरबानी की रस्म अदा की गई।
ईदगाह मस्जिद के इमाम हाजी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि यह त्योहार हजरत इब्राहिम की याद में मनाया जाता है। यह अल्लाह की राह में अपनी प्यारी चीज को कुर्बान करने का पर्व है।

सीकर सांसद कांग्रेस अमराराम व विधायक राजेंद्र पारीक ने ईदगाह मस्जिद में पहुंचकर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। राजेंद्र पारीक ने कहा कि सीकर गंगा-जमनी तहजीब का बड़ा समंदर है। वहीं भारत एक विभिन्न त्योहारों और संस्कृति वाला देश है।
जहां त्योहार सभी समाजों द्वारा मिल-जुलकर मनाए जाते हैं। इनमें से ईद भी एक मुख्य त्यौहार है। ईद पर विश्व भर में अमन शांति और चैन की दुआ मांगी जाती है। देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए लाखों करोड़ों सिर अल्लाह की इबादत में झुकाए जाते हैं।