सीकर में नकाबपोश ने बाइक चुराई:खेत से सब्जी देने आया था युवक; CCTV खंगाल रही पुलिस
सीकर में नकाबपोश ने बाइक चुराई:खेत से सब्जी देने आया था युवक; CCTV खंगाल रही पुलिस

सीकर : सीकर की सब्जी मंडी में बाइक चोरी का मामला सामने आया है। खेत से सब्जी लेकर आए युवक की बाइक को चोर चुरा ले गया। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भैरूपुरा निवासी मनीष ने उद्योगनगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया है कि वह सुबह 5:30 बजे अपनी बाइक पर खेत से सब्जी लेकर मंडी आया था। मंडी परिसर में बाइक को खड़ा करके वह सब्जी दुकानदार को देने के लिए चला गया। जब वापस आकर देखा तो उसे बाइक नहीं मिली। इसके बाद जब उसने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उसमें देखा कि एक चोर बाइक ले जा रहा है। जिसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।