राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया रेस्क्यू:करंट लगने से जमीन पर गिरा, कुत्ते कर रहे थे हमला
राष्ट्रीय पक्षी मोर का किया रेस्क्यू:करंट लगने से जमीन पर गिरा, कुत्ते कर रहे थे हमला

चूरू : चूरू जिला कलेक्ट्रेट के पीछे सिविल लाइन में रविवार को सहायक निदेशक जनसंपर्क और पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रवक्ता ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का रेस्क्यू किया है। घायल मोर को इलाज के लिए वन विभाग टीम को सौंप दिया हैं।
सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय ने बताया कि रविवार को सिविल लाइन में एक मोर बिजली के करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर गया। जिसे कुत्ते अपना शिकार बना रहे थे, लेकिन तभी वहां पर सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय और पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रवक्ता जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने मोर को कुत्तों से बचाया। दोनों ने मोर को कुतों से बचाकर मोर पर पानी डाला। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग ऑफिस में दी। जहां से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मोर का रेस्क्यू कर उसको पशु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया गया।
सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय ने बताया कि अगर समय रहते हुए उनका ध्यान करंट लगने के कारण सड़क पर पड़े मोर की ओर नहीं जाता तो आवारा कुत्ते उसको मार डालते। पशु अस्पताल के डॉक्टरों ने मोर का इलाज किया है। अब वह स्वस्थ हालत में है।