तातीजा में नायब सूबेदार स्वर्गीय जगमाल शर्मा की पांचवीं पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर में 213 लोग हुए लाभान्वित,रक्तदान शिविर में 30 यूनिट ब्लड संग्रहण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ी : उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत तातीजा की गलदरिया की ढाणी पीके सिंघानिया गेस्ट हाउस में नायब सूबेदार जगमाल शर्मा की पाँचवी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को निशुल्क चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर एवं आर्मी जनरल सतपाल कटेवा थे।विशिष्ट अतिथि बीसीएमओ हरीश यादव खेतड़ी, समाजसेवी सुभाष कसाना, सरपंच रघुवीर सिंह देवता, पूर्व सरपंच जगदीश, पूर्व, सरपंच लीलाधर, बिहारी सिंघाना, पूर्व सरपंच बबलू अवाना गोठड़ा, सुरेंद्र काजला लोयल, रामनिवास लादी, एडवोकेट रोहितास मणकस थे। अध्यक्षता संत कुमार शर्मा ने की।
विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने कहा रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है अंगदान से बड़ा रक्तदान है रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। युवाओं को बढ़ चढ़कर रक्तदान करने में हिस्सा लेना चाहिए। आर्मी जनरल सतपाल कटेवा ने कहा शेखावाटी वीरों की धरती है यहां से सेना में अनेक जवान है पूर्व सैनिकों की स्मृति में इस तरह के आयोजन सराहनीय है। अग्नि वीर को लेकर सरकार काफी बदलाव करना चाहती है युवाओं को निराश नहीं होना चाहिए।
आयोजक प्रीतम शर्मा ने बताया शिविर में 213 लोगों ने लाभ उठाया तथा 30 यूनिट रक्त संग्रहण किया। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ घनश्याम भम्भानी, डॉ दीपक अग्रवाल, डॉ हरपाल चौधरी, डॉ गार्गी चौधरी, डॉ अरविंद साहनी, डॉक्टर पूजा भंडेरी, डॉक्टर अल्केश आर बरसाणी, डॉ अमित ढिल्लों ने शिविर में सेवाएं दी। ईसीजी, सीबीसी, ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की । रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र एवं हेलमेट देकर सम्मानित किया। विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर एवं आर्मी जनरल सतपाल कटेवा का 31 किलो की माला पहनाकर एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मान किया।
इस अवसर पर देवेंद्र शर्मा, बनारसी लाल शर्मा, उमराव मास्टर, कप्तान राजेंद्र सिंह, बाबूलाल शर्मा, रामदेव मिस्त्री, हवलदार जयराम, नत्थू सिंह, अशोक, महेश गुर्जर, हंसराज, राकेश गुर्जर, पूर्ण सिंह, सतवीर सिंह चिरानी, राजवीर सिंह, महेश शर्मा सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे।