[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

योग दिवस को लेकर उत्साह, महिला-पुरुष कर रहे योगाभ्यास


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

योग दिवस को लेकर उत्साह, महिला-पुरुष कर रहे योगाभ्यास

योग दिवस को लेकर उत्साह, महिला-पुरुष कर रहे योगाभ्यास

चूरू : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम के लिए तैयारियां जोरों पर है। योग दिवस को लेकर लोगों में उत्साह है और विभिन्न स्थानों पर योग पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक रामकृष्ण शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित अग्रसेन नगर पार्क में योगाचार्य डॉ संतरा जाट के निर्देशन में योग पूर्वाभ्यास किया जा रहा है। शुक्रवार को शिविर में करीब 60 महिला-पुरुषों ने योगाभ्यास किया। योगाचार्य डॉ संतरा जाट ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित यह  शिविर  5 जून से प्रतिदिन सवेरे  5ः30 से 7ः30 बजे तक नियमित रूप से किया जा रहा है। शिविर में आने वाले व्यक्तियों को ऎलोवेरा जूस का भी वितरण किया जा रहा है। अग्रसेन नगर का यह शिविर आगामी 20 जून तक चलेगा। शिविर को सम्बोधित करते हुये योगाचार्य डॉ संतरा ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है अर्थात स्वस्थ शरीर के लिये योग अत्यधिक जरूरी है। अग्रसेन नगर विकास समिति के अध्यक्ष मदनलाल राजपुरोहित ने बताया कि व्यक्ति के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योग बेहद उपयोगी है। इस दिशा में आयुर्वेद विभाग की ओर से अग्रसेन नगर में इसका आयोजन सराहनीय है।

Related Articles