अल्पसंख्यकों को मिले सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ : सत्यानी
अल्पसंख्यक कल्याण के पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए शुरू किए गए पंद्रह सूत्री कार्यक्रम को सरकार की मंशा के अनुसार क्रियान्वित करते हुए अल्पसंख्यकों को सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं का समुचित लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर सत्यानी शुक्रवार को कलक्ट्रेट में आयोजित पंद्रह सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर उन्होंने आईसीडीएस अधिकारी से कहा है कि अल्पसंख्यकों की आबादी वाले वार्डों में आवश्यकता के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र खुलवाने के प्रस्ताव भिजवाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर अल्पसंख्यक महिलाओं एवं बच्चों को समुचित सुविधाएं मिलेंं। जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगबीर यादव से कहा कि प्रवेशोत्सव के दौरान ड्रॉप आउट अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को चिन्हित कर पुनः विद्यालयों में प्रवेश दिलवाएं और यह देखें कि अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा विभाग की योजनाओं का समुचित लाभ मिले।
जिला कलक्टर ने इस दौरान अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की स्थिति पर चर्चा की और कहा कि पात्र विद्यार्थी वंचित नहीं रहे, इसके लिए योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें। जिला कलक्टर ने उद्योग विभाग अधिकारी से कहा कि अल्पसंख्यकों को उद्यम प्रोत्साहन से जुड़ी योजनाओं का समुचित लाभ दें और सुनिश्चित करें कि अल्पसंख्यकों की उद्यमों में समुचित भागीदारी हो तथा सरकार की ओर से देय सुविधाएं उन्हें मिले। जिला कलक्टर ने इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विभागों ने लक्ष्य अनुरूप प्रगति अर्जित नहीं की है, उन्हें नोटिस जारी किए जाएंं।
एडीएम उत्तम सिंह शेखावत ने इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि योजनाओं के लाभान्वितों में अल्पसंख्यकों की समुचित भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। सभी संंबंधित विभागों के अधिकारी सतर्क एवं सक्रिय रहते हुए इस दिशा में समुचित प्रयास करें।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश ने विभिन्न सूत्रों में प्रगति से अवगत करवाया और अधिकारियों से कहा कि वे नियमित मॉनीटरिंग कर योजनाओं में लक्ष्य अनुरूप प्रगति अर्जित करें।
इस दौरान एएसपी सतपाल सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, कमिश्नर अभिलाषा सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के नगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।