[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

13 राजकीय छात्रावासों में होगा सुविधाओं का विस्तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

13 राजकीय छात्रावासों में होगा सुविधाओं का विस्तार

13 राजकीय छात्रावासों में होगा सुविधाओं का विस्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नवलगढ़, मुकुन्दगढ़, मण्डावा, झुंझुनूं, बगड़, चिड़ावा, पिलानी, बुहाना एवं सूरजगढ़ में कुल 13 राजकीय छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से दो बालिका छात्रावास हैं जिनमें से एक कक्षा 12 तक अध्ययनरत बालिकाओं के लिए तथा एक जिला मुख्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं के लिए है। जिले में संचालित इन 13 छात्रवासों के लिए कुल 540 सीट निर्धारित हैं। जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक डॉ. पवन पूनियां को इन छात्रावासों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं के अध्ययन, खेलने तथा व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए इन छात्रवासों में आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बालकों के खेलने के लिए कैरम बोर्ड, चैस, बैडमिन्टन तथा वॉलीबॉल जैसे इन्डोर गेम्स विकसित करने के साथ ही छात्रावास में लाइबे्ररी, किचन गार्डन विकसित करने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर द्वारा नवीन सत्र शुरू होने से पहले इन छात्रावासों की साफ-सफाई, मरम्मत, रंग-रौगन एवं सफेदी करवाने के निर्देश दिए हैं ताकि छात्रावासों में आवासित बालकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडे़ और वे छात्रावास में रहकर अपने व्यक्तित्व का सर्वोत्तम एवं सर्वांगीण विकास कर सके। प्रत्येक छात्रावास में वाटर कूलर एवं आर.ओ. की सुविधा होनी चाहिए। इन समस्त छात्रावासों में उपरोक्त समस्त आधारभूत सुविधाएं विकसित करने तथा छात्रावासों के सौन्दर्यीकरण के लिए भामाशाहों का सहयोग प्राप्त करने व सी.एस.आर. फण्ड से सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया है।

Related Articles