नवलगढ़ में सांसद अमराराम का स्वागत:बोले-जनता के मुद्दों को लेकर करूंगा संघर्ष
नवलगढ़ में सांसद अमराराम का स्वागत:बोले-जनता के मुद्दों को लेकर करूंगा संघर्ष

नवलगढ : चुनाव जीतने के बाद पहली बार नवलगढ़ पहुंचने पर सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम का गुरुवार को जिला सीमा पर स्वागत किया गया। सीपीआईएम, किसान सभा, एसएफआई, डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
कॉमरेड अमराराम ने कहा कि जनता जनार्दन ने जिस आशा और विश्वास के साथ उनको जो जीत दिलवाई है , उस विश्वास को कायम रखूंगा और सड़क से लेकर संसद तक जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करूंगा। अग्निवीर स्कीम को बदलवाने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे, नहर, बेरोजगारी, महंगाई, सस्ती और सबके लिए सुलभ शिक्षा, चिकत्सा, दलितों पर हो रहे अत्याचार और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए लगातार लड़ाई लड़ते रहेंगे।
इस मौके पर सीमा पर रामेश्वरलाल खेदड़, श्रीचंद नेहरा, झाबरमल दूत, रामप्रताप, एडवोकेट बजरंगलाल मूंड, सुभाष बुगलिया, रमेश बुगालिया, मोहन कुमावत, विनोद पीटीआई, महेंद्र खीचड़, श्रीचंद खरींटा, हरिसिंह बूरड़क, गौरीशंकर सैनी, धनाराम सैनी, आशीष पचार, रफीक चिराना, देवकुमार जैदिया, मदनसिंह, जुबेर खोखर, पार्षद खालिक लंगा, कालू खिरोड़िया, इदरीश कायमखानी, मूलचंद भामू, अशोक मिठारवाल, मक्खनलाल भारतीय, श्रीराम डूडी, आशीष पचार, संजू माठ कारी, गौरव वर्मा, विकाश कुमावत मौजूद रहे।