विद्याश्रम स्कूल में समर कैंप का समापन समारोह:65 स्टूडेंट्स ने एक साथ मंच पर अभिनय मंच पर अभिनय की कुशलता दिखाई , नाटक के मंचन के साथ रंगा -रंग प्रस्तुति भी
विद्याश्रम स्कूल में समर कैंप का समापन समारोह:65 स्टूडेंट्स ने एक साथ मंच पर अभिनय मंच पर अभिनय की कुशलता दिखाई , नाटक के मंचन के साथ रंगा -रंग प्रस्तुति भी

जयपुर : भारतीय विद्या भवन के कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सुरूचि केंद्र द्वारा आयोजित समर कैंप 2024 का समापन समारोह गुरुवार को महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया । समापन समारोह में कैंप गतिविधियों के प्रतिभागियों ने अपनी कला-कुशलता का प्रदर्शन किया।

सुरूचि केंद्र की कंसल्टेंट प्रियदर्शिनी कच्छावा ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस समर कैंप में विभिन्न गतिविधियों को शामिल किया गया था। जिसमें चित्रकला, अभिनय, रेडियो जॉकी, थियेटर, वाद्य संगीत, डांस, क्राफ्ट, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय गायन में बच्चों और बड़ों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुशल प्रशिक्षकों के निर्देशन में अपनी रूचि अनुसार प्रतिभा को तराशा।

कैंप के समापन समारोह की शुरुआत गुरु वंदना से किया गया और उसके बाद स्टूडेंट्स ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कैंप में तैयार किए गए नाटक की प्रस्तुति रही जिसमें 65 बच्चों ने अभिनय किया।केंद्र के समन्वयक डा. राजेन्द्र भानावत ने अपने उद्बोधन में शिविरार्थियों का उत्साह वर्धन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रबंध समिति के सदस्यों और अभिभावकों ने बच्चों के हुनर और प्रतिभा की प्रशंसा की।