[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 लाख ठगे:रेवाड़ी में अच्छा प्रॉफिट मिलने का झांसा दिया, अब धमकी दे रहा डीलर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 लाख ठगे:रेवाड़ी में अच्छा प्रॉफिट मिलने का झांसा दिया, अब धमकी दे रहा डीलर

प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 लाख ठगे:रेवाड़ी में अच्छा प्रॉफिट मिलने का झांसा दिया, अब धमकी दे रहा डीलर

फतेहपुर : सीकर के फतेहपुर सदर थाना इलाके में प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 3 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। यहां के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स को रेवाड़ी के प्रॉपर्टी डीलर ने अपने झांसे में लिया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

फतेहपुर के रोलसाहबशर निवासी इकबाल खान ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि गौतम कुमार नाम का युवक हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है और प्रॉपर्टी का काम करता है। उससे इकबाल की काफी समय से जान पहचान थी।

गौतम ने इकबाल को दिसंबर में कॉल करके कहा कि रेवाड़ी में एक बड़ी कॉलोनी काट रहा हूं। आप भी उसमें कुछ रुपए इन्वेस्ट कर दो। थोड़े समय में ही फायदा होगा। लेकिन इकबाल ने कहा कि उसे पैसे नहीं लगाने। एक-दो दिन बाद दोबारा गौतम कुमार का कॉल आया तो इकबाल ने कहा कि अभी उनका रेवाड़ी की तरफ आना नहीं होगा। जब भी आएंगे तो रुपए लेकर आएंगे। ऐसे में गौतम कुमार ने उन्हें कहा कि एक अकाउंट नंबर भेजता हूं।

गौतम कुमार के कहने पर इकबाल ने ATC ACADEMY के अकाउंट में 3 लाख रुपए डलवाए। जब इकबाल रेवाड़ी गया तो वहां गौतम कुमार ने उन्हें एक कॉलोनी दिखाई और कहा कि यदि आप प्रॉफिट लेना चाहते हो तो प्रॉफिट ले लो। या फिर उन पैसों का प्लॉट ले लेना।

कई दिन बीत जाने के बाद जब इकबाल ने गौतम कुमार को पैसे और प्रॉफिट देने के लिए कहा तो गौतम कुमार ने जवाब दिया कि रुपए तो एक बार ब्लॉक हो चुके हैं। आपके नाम प्लॉट का सेल एग्रीमेंट करवा दूंगा। लेकिन इसके बाद गौतम कुमार हर बार बात को टालता रहा।

जब इकबाल अपने अन्य साथियों के साथ रेवाड़ी गया तो वहां गौतम कुमार ने पैसे लौटाने से साफ मना कर दिया। गौतम कुमार ने गांव के अन्य शख्स से भी रुपए उधार लिए थे। अब गौतम कुमार धमकी दे रहा है कि आप मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। फिलहाल फतेहपुर सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles