निर्माण श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृति के भुगतान की मांग:मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
निर्माण श्रमिकों के बच्चों की छात्रवृति के भुगतान की मांग:मजदूर संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चुरू : राजस्थान निर्माण मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। श्रमिकों ने बच्चों की शिक्षा सहायता छात्रवृति की राशि का भुगतान करने की मांग की और इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संगठन के महामंत्री राजवीर कुलड़िया ने बताया कि ज्ञापन में फरवरी व मार्च में निर्माण श्रमिकों के बच्चोंं की शिक्षा सहायता छात्रवृति स्वीकृत हो चुकी है। उसका अविलंब भुगतान करवाया जाए। निर्माण श्रमिकों के सुलभ आवास योजना, साधारण मृत्यु सहायता क्लेम जिनके भौतिक सत्यापन में सही पाए गए हैं। उनका दो वर्ष से लंबित भुगतान करवाया जाए। निर्माण श्रमिकों की बेटियों के विवाह पूर्व शुभ शक्ति सहायता राशि का भुगतान करवाया जाए। निर्माण श्रमिकों के लिए साइकिल सहायता योजना का फिर से लागू किया जाए। इसके साथ ही निर्माण श्रमिकों के लिए टिफिन सहायता को भी चालू किया जाये। निर्माण श्रमिकों के नये पंजीयन कार्ड को एक फरवरी से रोक रखे है। उनको तुरन्त कार्ड जारी किये जाये, ताकि निर्माण श्रमिक कोई भी सहायता पाने से वंचित नहीं रहे आदि की मांग की गई है।
इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश पूनिया, प्रमोद कुमार शर्मा मिस्त्री व कामरेड मोहम्मद आमीन व प्रताप सिंह सिसोदिया आदि मौजूद थे।