मटके और बर्तन लेकर पलसाना-खाटूश्यामजी सड़क पर बैठी महिलाएं:माजीपुरा गांव में सालों से पानी की किल्लत, वाहनों की लगी लंबी लाइन
मटके और बर्तन लेकर पलसाना-खाटूश्यामजी सड़क पर बैठी महिलाएं:माजीपुरा गांव में सालों से पानी की किल्लत, वाहनों की लगी लंबी लाइन

सीकर : गर्मी में पानी की कमी से लोग परेशान है। प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन भी हुए है। सीकर के पलसाना इलाके के माजीपुरा गांव के लोग भी पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। परेशान होकर आज सड़क पर जाम लगा दिया और मटके व बर्तन लेकर बैठ गए। जलदाय विभाग व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पिछले कई सालों से माजीपुरा गांव की कीरों की ढाणी में पानी की समस्या बनी हुई है। विभाग को शिकायत के बाद भी आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
जाम से वाहनों की लगी लंबी लाइन
जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने पलसाना-खाटूश्यामजी सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीण लगातार पानी की समस्या का समाधान करने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर अभी तक कोई भी कर्मचारी और अधिकारी नहीं पहुंचा है। सड़क जाम होने से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।
महंगे दामों में टैंकर मंगवाते
कीरों की ढाणी के रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि ढाणी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीण पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। ढाणी में एक बूंद भी पानी सप्लाई नहीं हो रहा, जिसके कारण ग्रामीणों को महंगे दामों में पानी के टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी समस्या की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा। ग्रामीणों ने आज जलदाय विभाग व जिला प्रशासन को चेताने के लिए सड़क जाम कर सांकेतिक धरना दिया है। अगर इसके बावजूद भी पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों को मजबूर पानी के लिए आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़ेगी।