[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब ठेका खोलने के विरोध में प्रदर्शन:ग्रामीण बोले- स्कूल, कॉलेज और मंदिर जाने का पड़ता रास्ता, आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानसीकर

शराब ठेका खोलने के विरोध में प्रदर्शन:ग्रामीण बोले- स्कूल, कॉलेज और मंदिर जाने का पड़ता रास्ता, आंदोलन की दी चेतावनी

शराब ठेका खोलने के विरोध में प्रदर्शन:ग्रामीण बोले- स्कूल, कॉलेज और मंदिर जाने का पड़ता रास्ता, आंदोलन की दी चेतावनी

सीकर : सीकर जिले के लोसल में आवासीय कॉलोनी में शराब ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने लोसल थाना में विरोध-प्रदर्शन करते हुए घेराव किया। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में जमकर नारेबाजी की और थानाधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बाबूलाल ने बताया कि वार्ड 10 साबू गेट चौराहा पर शराब ठेका ठेकेदार को वार्ड 19 से 35 तक के लिए आवंटित हुआ है। शराब कारोबारी की ओर से अब हर जगह शराब ठेके की अवैध ब्रांच खोलने के तैयारी चल रही है। ठेकेदार की ओर से अब जिस रास्ते के बीच में ठेका खोला जा रहा है। वह रास्ता स्कूल, कॉलेज, अस्पताल व शिव मंदिर से जुड़ा हुआ है। अगर यहां पर शराब ठेका खुल गया तो महिलाओं सहित सभी आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी।

ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते जिला प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो ग्रामीणों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जब-तक ग्रामीणों की मांग नहीं मान ली जाती तब-तक आंदोलन जारी रहेगा। इसलिए प्रशासन शराब ठेके के लिए गांव से बाहर कोई दूसरी जगह चिन्हित करे। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles