NEET UG 2024: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान-‘दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी’, NTA पर बरसे Physics Wallah के अलख
बता दें कि इस साल, कुल 67 छात्रों ने 720 अंक प्राप्त किए. हरियाणा का फरीदाबाद अनियमितताओं के संदेह को लेकर सुर्खियों में रहा, क्योंकि एक ही केंद्र के छह उम्मीदवारों के 720 अंक प्राप्त हुए हैं.

NEET Exam 2024: नीट परीक्षा विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान सामने आया है. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि नीट परीक्षा के मामले में दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि दोषियों पर पारदर्शिता के साथ कार्रवाई होगी. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीट परीक्षा में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
Supreme Court reiterates that it will not stay the counselling of NEET-UG, 2024.
“Counselling will go on and we will not stop it. If the exam goes then everything goes in totality so nothing to fear,” says Supreme Court. pic.twitter.com/ACAB1dmyt5
— ANI (@ANI) June 13, 2024
धर्मेंद्र प्रधान का यह बयान तब आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मॉर्क्स पाने वाले 1563 परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया है. यह परीक्षा 23 जून को होगी. इसके नतीजे 30 जून तक आएंगे, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने नीट की काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इससे पहले भी नीट के पेपर लीक होने का हवाला देते हुए इसके रिजल्ट पर रोक लगाने की मांग की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तब भी नीट के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
क्या बोले Physics Wallah के अलख
नीट मामले में एजुकेशन टेक कंपनी Physics Wallah के सीईओ अलख पांडे की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अलख पांडे ने कहा कि पहले ही सुनवाई में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने काफी हद तक गलती की बात मानी है. अदालत ने काफी संवेदनशीलता से उनकी बातों को सुना है. छात्रों को इन्होंने यह भी सलाह दी है कि वह परेशान ना हो पुख्ता तरीके से अदालत उनकी बातों को सुन रहा है।
#WATCH | On the NEET exam issue | Advocate Shwetank says "We filed PIL regarding the NEET Exam issue and our main issue was regarding the paper leak and other malpractices by the NTA. The Court has directed that a re-examination will be conducted on 23rd June…" pic.twitter.com/rxWD4XM7Np
— ANI (@ANI) June 13, 2024
याचिकाकर्ता के वकील ने क्या कहा
नीट मामले में तीसरी याचिका करने वाले के वकील दिनेश जोतवानी ने कहा कि 1563 संख्या बहुत कम है. हम कल फिर अदालत के सामने अपनी मांग रखेंगे कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा दिया गया यह आंकड़ा बिल्कुल गलत है।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘नीट-यूजी में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं’
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है. प्रधान ने कहा, “नीट-यूजी में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं है. एनटीए में भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं, यह एक बहुत ही विश्वसनीय संस्था है.” उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है और हम उसके फैसले का पालन करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी छात्र को नुकसान न हो.”
“केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनटीए देश में तीन बड़े एग्जाम नीट, जेईई और सीयूईटी आयोजित करेगा. जांच के बाद दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा है.”