[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

164 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी क्षेत्र जाग उठा है सरकार पानी नहीं देगी तब तक लडते रहेंगे।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

164 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी क्षेत्र जाग उठा है सरकार पानी नहीं देगी तब तक लडते रहेंगे।

164 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी क्षेत्र जाग उठा है सरकार पानी नहीं देगी तब तक लडते रहेंगे।

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में आज 164 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर चिडावा के करण कटारिया ने अपने सम्बोधन में कहा सरकार पानी दे चूक नहीं करे और यदि करेगी तो शेखावाटी क्षेत्र जाग्रत हो चुका है और बहुत बडे़ महासंग्राम का रूप लेने में देरी नहीं है अब इस नहर आन्दोलन को। सरकार को शेखावाटी क्षेत्र के लिए बहुत ही जल्द कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। हम आरपार के मूढ में हैं सभी क्षेत्र वासियों को बहुत ही भारी गुस्सा है सरकार को समझाने की आवश्यकता क्यों है। जो यहाँ के लिए पांच दसक पहले ही होना चाहिए था वो काम आज तक अटका पडा है।

नेता यहाँ से जीत कर वोट लेकर दिल्ली में जाकर एसी बंगलों में बैठकर समय बिताने के लिए बैठे हैं और जनता में पानी का हाहाकार मचा है। पानी की त्राहि त्राहि हो ,या तबाही मचे, उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। लेकिन इसबार किसान तबाही मचाने वाले हैं इधर जीवन बर्बादी का खतरा है और इधर मृत्यु का भय आना बन्द है पानी लेकर रहेंगे नहीं हटेंगे। जमीन में पानी की एक भी बूंद की आश नहीं। ये स्थिति क्यों होनी चाहिए थी। पहले ही कोई रास्ता निकालना चाहिए था। धरने पर दिन ब दिन बढ रही संख्या इस बात की सूचना है कि सभी नागरिकों में पानी और आन्दोलन को लेकर बहुत ही जोश व उत्साह है।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, शेखावाटी नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, सतपाल चौधरी, सौरभ, जयन्त, जयसिंह, आदिल व नरेंद्र झांझौत, यादराम, पिंकी, राजबाला व उषा कलगांव, अनुप व आशा भिर्र, महावीर बुडानियां, संदीप, उमेद व रवि डाडाफतेहपुरा, महावीर स्वामी किढवाना, रणधीर ओला, कुलदीप ओला ढाढौत, प्रभु, ओंकार स्वामी, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles