सादुलपुर में राहगीरों को शर्बत पिलाया
सादुलपुर में राहगीरों को शर्बत पिलाया

सादुलपुर : वार्ड 24 धीरू खां की ढाणी में बुधवार को तेज गर्मी को देखते हुए छोटे-छोटे बच्चों की ओर से राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। मोहम्मद मोहसीन शेख की प्रेरणा से बच्चों ने राहगीरों को शर्बत पिलाया। इस मौके पर रिटायर्ड स्टेशन मास्टर लियाकत, युनूस लोकाट, हिमांशु, शहीर शेख, अरमान खान, फहीम शेख, तोहीद, यासर शेख, रजा चौहान, अरमान शेख, गुलफान खींची, आहिल शेख आदि ने सहयोग किया।