ओवरलोड निजी बस व 10 पावर बाइक सीज
ओवरलोड निजी बस व 10 पावर बाइक सीज

चूरू : चूरू ट्रैफिक पुलिस ने जिला मुख्यालय पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को ओवरलोड निजी बस व 10 पावर बाइक सीज की। इसके साथ ही 44 वाहनों को चालान भी काटे। ट्रैफिक प्रभारी सुभाषचंद्र राहड़ ने बताया कि छत पर सवारी बैठाकर ओवरलोड चल रही एक निजी बस को सीज किया गया। इसी तरह 10 पावर बाइक भी सीज की गई। बिना हेलमेट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 44 वाहनों का चालान किया गया।