जोधपुर : एनटीए की ओर से बुधवार को आईआईटी सहित 64 तकनीकी संस्थानों में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम आईटीईपी के राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट एनसीईटी का आयोजन किया गया था। लेकिन परीक्षा केंद्रों पर सर्वर डाउन था इस कारण परीक्षा शुरू ही नहीं हो पाई। लेकिन 4 घंटे तक अभ्यर्थी ताले में बंद रहे। सर्वर ठप होने के चलते बच्चे एग्जाम नहीं दे सके और उन्हें समय पूरा होता उससे पहले ही बाहर निकाल दिया इस पर अभिभावकों ने सेंटर के बाहर खासा हंगामा मचाया। देर शाम नोटिफिकेशन देकर एनटीए ने परीक्षा स्थगित की लेकिन कोई नई तारीख घोषित नहीं की।
1 बजे से सेंटर पर एंट्री
एग्जाम के लिए समय दोपहर 2 से 5 बजे तक का था। स्टूडेंट्स एग्जाम के लिए 1 बजे आए और उनकी एंट्री हो गई। इसके बाद सेंटर पर सर्वर ही कनेक्ट नहीं हुए। लेकिन एनटीए से कोई निर्देश नहीं आया तो कैंडिडेट्स को सेंटर में बिठाए रखा। शाम पांच बजे तक सर्वर कनेक्ट नहीं हुआ ऐसे में समय पुरा होने पर अभ्यर्थीयों को सेंटर से बाहर कर दिया। इधर परीक्षा नहीं होने पर अभ्यर्थी काफी चिंता में आ गए।
अभ्यर्थी सेंटर से बाहर आए तब उन्होंने अपने परिजनों को बताया कि एग्जाम नहीं हो पाया इस पर 4 घंटे से बाहर गर्मी में बच्चों का इंतजार करते हुए परिजनों ने हंगामा मचा दिया। करीब शाम 7 बजे तक बनाड़ स्थित सेंटर पर हंगामा रहा, कुछ देर तो केंद्र के संचालकों और परिजनों से एनटीए से संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन कोई संपर्क नहीं होने पर सेंटर वाले ताला लगा कर चल दिए। देर शाम एनटीए ने परीक्षा स्थगित का नोटिफिकेशन जारी किया।
एनटीए की ओर से नोटिस में कहा गया कि 160 शहरों में 292 परीक्षा केंद्र पर यह एग्जाम आयोजित होना था 40233 स्टूडेंट इसके लिए रजिस्टर्ड थे इनमें करीब 29 हजार परीक्षा केंद्र पर पहुंचें थे लेकिन तकनीकी कारणों से कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नहीं हो सकी इसलिए परीक्षा स्थगित कर दी गई। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।