सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन धरना और कार्य बहिष्कार आज 24वें दिन भी जारी रहा। कस्बे में उपखण्ड कार्यालय और तहसील के पास ही एमजेएम कोर्ट के लिए भूखण्ड आवंटित किए जाने की मांग को लेकर 20 मई से यह आंदोलन चल रहा है।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सोमवीर सिंह खीचड़ ने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते अधिकारी आम जनता के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। अभिभाषक संघ की मांग है कि नगरपालिका द्वारा एसडीएम कोर्ट और तहसील के नजदीक आवंटित किए गए भूखण्ड पर ही एमजेएम कोर्ट का निर्माण होना चाहिए, जबकि एसडीएम और तहसीलदार दोनों अधिकारी घरडू चौराहे पर कोर्ट को भेजना चाहते हैं।
धरने पर बैठे अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के सदस्यों ने बताया कि जब तक एसडीएम कोर्ट और तहसील के पास एमजेएम कोर्ट के लिए भूखण्ड का आवंटन नहीं होगा, तब तक सभी अधिवक्ता एसडीएम कोर्ट और तहसील में पूर्ण कार्य बहिष्कार रखेंगे।
भाजपा एससी मोर्चा ने दिया समर्थन
वकीलों के इस आन्दोलन को अब भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा ने भी अपना समर्थन दिया है। एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र भाटिया ने आज धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन का पत्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट सोमवीर खीचड़ व अन्य पदाधिकारियों को सौंपा। मोर्चा अध्यक्ष भाटिया ने इस मौके पर कहा कि अभिभाषक संघ की सिविल न्यायाधीश और न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट की मांग न्याय संगत है और एससी मोर्चा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस संघर्ष में साथ हैं।
धरने पर ये रहे मौजूद
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट सोमवीर सिंह खीचड़, सचिव राजेश वर्मा, सुरेन्द्र सिंह तंवर, अजय जडेजा, पंकज खीचड़, पवन मेचू, पवन कुमावत, कैलाश वर्मा, अनिल शर्मा, प्रदीप तून्दवाल, मदन सिंह राठौड़, रघुनाथ चेजारा, सुनील सोमरा, कपिल पाराशर, सुरेश दानोदिया, दीपक सैनी, मनोज डिग्रवाल, रामेश्वर दयाल, विनोद चांदोलिया, राजेश शर्मा, राजेश चिरानिया, संजू तंवर, बाबूलाल सैनी, बलवान, शिव भगवान, हवासिंह चौहान, हेमन्त शर्मा, कृष्णपाल आदि उपस्थित रहे।