यूडीएच मंत्री महोदय ने की जनसुनवाई : परिवादो का भौतिक सत्यापन कर 7 दिन में निस्तारण करने के दिए निर्देश
मरम्मत योग्य ट्यूबवेल 20 जून तक चालू करने तथा बिजली के सभी श्रेणी के कृषि कनेक्शन 15 जुलाई तक करने के दिए निर्देश

नीमकाथाना : यूडीएच मंत्री महोदय की द्वारा पंचायत समिति श्रीमाधोपुर के सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसके पश्चात दोपहर 02.00 बजे माननीय यूडीएच मंत्री द्वारा पंचायत समिति अजीतगढ के सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों के परिवाद सुने गये तथा संबंधित विभाग से उन पर एक-एक कर वस्तुस्थिति जानी तथा प्राप्त सभी परिवादो को 7 दिवस में भौतिक सत्यापन कर निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये गये। तथा विकासात्मक कार्य स्वयं के स्तर पर भेजने हेतु निर्देशित किया।
जनसुनवाई के बाद पीएचईडी, एवीवीएनएल, चिकित्सा, राजस्व, स्वायत शासन विभाग (नगरपालिका) तथा पशुपालन विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें पीएचईडी को मरम्मत योग्य एवं जेजेएम के तुरन्त चालू होने योग्य ट्यूबवैल को 20 जून तक चालू करने हेतु पाबन्द किया। बिजली विभाग को सभी श्रेणियों के कृषि कनेक्शन 15 जुलाई तक हर हालत में करने व चिकित्सा विभाग को मौसमी बिमारियों कों प्रोटेक्टिव होकर निपटने तथा विगत वर्षों के मरीजो के औसत से 20 प्रतिशत अधिक मरीज मानते हुये आवश्यक दवाईयों की मांग कर तुरन्त आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा पशुपालन विभागों को जरूरी दवाओं की तुरन्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात मंत्री महोदय द्वारा सरकारी अस्पताल अजीतगढ का निरीक्षण कर आवश्यक जरूरी सामान की आपूर्ति हेतु एमआरएस से आपूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान शंकरलाल प्रधान अजीतगढ, अनिल महला, अति० जिला कलक्टर नीमकाथाना, अनिल कुमार उपखण्ड अधिकारी श्रीमाधोपुर, अधिक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल, अधिक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता पीएचईडी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीसीएमओ श्रीमाधोपुर एवं अजीतगढ, पीएमओ अजीतगढ, तहसीलदार श्रीमाधोपुर, विकास अधिकारी अजीतगढ, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, थानाधिकारी पुलिस थाना अजीतगढ उपस्थित रहे।