देश की ज्वलंत समस्या; युवा वैवाहिक कपल के बढ़ते तलाक
देश की ज्वलंत समस्या; युवा वैवाहिक कपल के बढ़ते तलाक

देश की ज्वलंत समस्या; युवा वैवाहिक कपल के बढ़ते तलाक
- तलाक का कारण- नहीं पसंद उन्हें कोई ऑर्डर दे
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस बेंग्लुरु के सर्वे में हुआ खुलासा
- सर्विस क्लास एकल परिवार में शहरो में अकेले रह रहे पति पत्नी में आवश्यक शारीरिक जरूरतों एवं वर्क लाइफ बेलेंस की कमी से बढ़रहे झगडे
- पीहर और ससुराल पक्ष में आवश्यक संवांद की कमी से हो बिगड़ रहे रिश्ते
- आपसी समझ, बेहतर संवांद है मजबूत वैवाहिक रिश्तो की धुरी

आइसोलेशन, अर्बनाइजेशन, रैट रेस और न्यूक्लियर फैमिली की वजह से लोगों के लिए स्ट्रेस से कोप-अप करना मुश्किल हो रहा है। छोटी उम्र में होने वाले स्ट्रोक, हर तरह के हारमोनल डिसऑर्डर, दिल के दौरे और एपीलेप्सी आदि का कारण स्ट्रेस हे। सबसे बड़ी समस्या ये है कि गांव से दूर शहरो में रह रहे पति पत्नियों में अत्यधिक वैचारिक विभिन्नताओं, आपसी सम्मानजनक व्यवहार और सामान्य झगड़ो में दोनों परिवार के सदस्यों की अनुपस्थति से रिश्ते लगातार बिगड़ रहे है।

