चिड़ावा : चिड़ावा शहर की झुंझुनूं रोड स्थित मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय में कला वर्ग के स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सीटों के लिए विद्यार्थी आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून है। इसके बाद कॉलेज की ओर से 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन के सत्यापन किया जाएगा। अंतिम वरियता सूची व प्रतीक्षा सूची 22 जून को प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थियों द्वारा महाविद्यालय में दस्तावेजों का सत्यापन करवाकर 27 जून तक ई-मित्र के माध्यम से शुल्क जमा करवानी होगी।
इसके बाद प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची का प्रकाशन 28 जून को कर 29 जून को वर्ग निर्धारण व विषय का आवंटन किया जाएगा। जबकि एक जुलाई को स्नातक पार्ट प्रथम सेमेस्टर का शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा।