[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गंगादशहरा के अवसर पर श्री पंचदेव मंदिर में आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गंगादशहरा के अवसर पर श्री पंचदेव मंदिर में आयोजित

गंगादशहरा के अवसर पर श्री पंचदेव मंदिर में आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : बाबा गंगाराम महोत्सव कल 16 जून को सभी तैयारियां पूरी बड़ी संख्या में प्रवासी भक्तगण पधारे पंचदेव मंदिर-बाबा गंगाराम धाम में रविवार 16 जून को गंगादशहरा के पावन अवसर पर आयोजित बाबा गंगाराम महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत् सज्जा एवं पताकाओं से सजाया गया है. इस अवसर पर भजन संध्या, सामूहिक अमृतवाणी-पाठ, छप्पन भोग एवं दर्शन पूजन के कार्यक्रम होंगें। कोलकाता से आये कारीगरों द्वारा फूलों का आकर्षक श्रृंगार किया जायेगा। पंचदेव मंदिर के 49वें स्थापना-दिवस के उपलक्ष पर आयोजित उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भक्तगण पधार रहे हैं।

महोत्सव का प्रारंभ प्रातः 5:00 बजे महा मंगला आरती से होगा। तत्पश्चात प्रातः 8-00 बजे से विश्व शांति हेतु संगीतमय बाबा गंगाराम अमृतवाणी का सामूहिक पाठ बीकानेर के सुप्रसिद्ध कलाकार प्रवेश शर्मा द्वारा किया जायेगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण भाग लेंगे। दोपहर 4-00 बजे से मंदिर प्रांगन में भजन संध्या होगी, जिसमे कोलकाता से आमंत्रित कलाकार संजय शर्मा एवं साहिल शर्मा के अलावा स्थानीय कलाकार भी भजन प्रस्तुत करंगें। मंदिर में दर्शन-पूजन का सिलसिला पूरे दिन चलेगा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सफ़ेद संगमरमर से नवनिर्मित आशीर्वाद मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। इस मंदिर की कलात्मकता एवं वास्तु शिल्प को देखने दूर दूर से लोग पधारते है।

श्री पंचदेव मंदिर की स्थापना ‘गंगा दशहरा’ के दिन बाबा के अनन्य आराधक भक्त शिरोमणि देवकीनंदन एवं परम् आराधिका माता गायत्री देवी द्वारा सन 1975 में की गयी थी। उन्होंने अपने त्याग, तपस्या एवं भक्ति से इस मंदिर को लाखों भक्तों की श्रद्धा का केंद्र बना दिया. प्रतिवर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को आयोजित उक्त महोत्सव में श्रद्धालू भक्तगण बाबा के दरबार में पूजा अर्चना करते हुये अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करतें हैं। जो भी सच्चे मन से बाबा को ध्याता है, उसकी मनोकामनाएं बाबा अवश्य पूरी करतें हैं।

महोत्सव को सफल बनाने के लिए बाबा गंगाराम सेवा समिती के सदस्यों की एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमे सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया एवं कार्यक्रम के सुचारू सञ्चालन एवं व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुयी।

Related Articles