मारू स्कूल में चल रहे अभिरुचि शिविर के संभागियों ने प्लास्टिक निषेध रैली निकाली
मारू स्कूल में चल रहे अभिरुचि शिविर के संभागियों ने प्लास्टिक निषेध रैली निकाली

सीकर : मारू स्कूल में चल रहे अभिरुचि शिविर के संभागियों ने प्लास्टिक निषेध रैली निकाली। प्लास्टिक के दुष्प्रभाव बता आमजन को जागरूक किया। रैली मारू स्कूल से रवाना होकर सिल्वर जुबली रोड, कलेक्ट्रेट, कल्याण सर्किल, बजाज सर्किल होते हुए स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब पहुंची। इसके बाद रैली में शामिल बच्चों ने वन विभाग की नर्सरी व राजकीय संग्रहालय का भ्रमण किया। नर्सरी प्रभारी उर्मिला व अन्य कर्मचारियों ने बच्चों को पौधे के लिए खाद मिट्टी तैयार करने की विधियों के बारे में बताया। सीओ स्काउट बसंत लाटा ने बताया कि इस दौरान कृष्णा नायक, दिनेश सैनी, कमलेश, नंदिनी, तनुश्री आदि मौजूद रहे।