चलती गाड़ी अचानक बंद,आग लगी:आग लगने के चलते पूरी गाड़ी जली,जीणमाता के दर्शन करके लौट रहे थे 2 युवक
चलती गाड़ी अचानक बंद,आग लगी:आग लगने के चलते पूरी गाड़ी जली,जीणमाता के दर्शन करके लौट रहे थे 2 युवक

सीकर : सीकर के जीणमाता इलाके में आज सड़क पर चलती कार अचानक बंद हो गई। इसके बाद गाड़ी में आग लगना शुरू हुई। जिसने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि गाड़ी सवार दोनों युवक समय रहते गाड़ी से नीचे उतर गए।
जीणमाता पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल टोडरमल के अनुसार गाड़ी में नेतडवास इलाके के रहने वाले मनीष और कैलाश थे। जो जीणमाता के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में रैवासा के नजदीक अचानक गाड़ी बंद हो गई। इसके बाद जब बोनट खोलकर देखा तो धमाके की आवाज के बाद गाड़ी में आग लगना शुरू हुई। देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई। फिलहाल अभी तक गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।