मेडिकल सर्विस सोसायटी को भेंट किए उपकरण
मेडिकल सर्विस सोसायटी को भेंट किए उपकरण

झुंझुनूंं : लायंस क्लब की ओर से मेडिकल सर्विस सोसायटी को मेडिकल इक्यूपमेंट भेंट किया है। क्लब अध्यक्ष अमरनाथ जांगिड़ ने बताया कि मकबूल हुसैनी कुरैशी की स्मृति में उनके पुत्र एमजेएफ उमर कुरैशी व परिजनों के आर्थिक सौजन्य से मेडिकल सर्विस सोसायटी को संक्शन मशीन, पंप सहित एयर बैड, नेबूलाइजर मशीन, स्टीम वेपोराइजर, स्पाइरोमीटर भेंट किए। जाकिर सिद्दीकी, अधीक्षण अभियंता मुमताज अली, सचिव डॉ. इरफान चौहान, मास्टर युनूस अली, डॉ. असलम अली, क्लब सचिव भागीरथ प्रसाद जांगिड़, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, उपाध्यक्ष डॉ. बबीता कुमावत, डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. नरेंद्र सिंह नरूका, प्रांतीय स्पेशल सेक्रेट्री नरेंद्र व्यास, गोपालकृष्ण गुप्ता, शकुंतला पुरोहित, ओमप्रकाश मुंड, महिपाल सिंह, मुराद खान, उमर फारूक, डॉ. कलाम, अबुल इस्लाम खुर्रम, डॉ. तौकीर फारूकी आदि मौजूद थे।