बुडाना की रिया चौधरी ने नीट में पाई सफलता
बुडाना की रिया चौधरी ने नीट में पाई सफलता

झुंझुनूं : जिले के बुडाना की रिया चौधरी का नीट में सलेक्शन हुआ हैं। रिया ने 720 में से 691 अंक लाकर ऑल इंडिया में 3973 व ओबीसी वर्ग में 1502 रैंक हासिल की है। रिया ने अपनी सफलता का श्रेय पिता शीशराम कृष्णियां, माता सुनीता और मामा ओमप्रकाश झाझड़िया को दिया है।