सीकर की मोनिका ने शूटिंग प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा
सीकर की मोनिका ने शूटिंग प्रतियोगिता में दो सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

सीकर : एमपी शूटिंग एकेडमी भोपाल में हुई 22वीं कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में दासा की ढाणी निवासी मोनिका जाखड़ ने दो सिल्वर मेडल जीते हैं। द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस चैंपियनशिप में मोनिका ने 50 मीटर राइफल व 50 मीटर प्रोन में सिल्वर मेडल हासिल किए। मोनिका ने मेडल जीतने का श्रेय अपने पिता विजयपाल जाखड़ व मां विमला जाखड़ को दिया है।