पेपरलीक केस में 3 महिला ट्रेनी SI समेत 7 गिरफ्तार:एक प्लाटून कमांडर शामिल, नकल के बारे में पूछा तो घबरा गई
पेपरलीक केस में 3 महिला ट्रेनी SI समेत 7 गिरफ्तार:एक प्लाटून कमांडर शामिल, नकल के बारे में पूछा तो घबरा गई

जयपुर : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम ने एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में शनिवार को तीन महिला ट्रेनी एसआई समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक प्लाटून कमांडर है। महिला ट्रेनी एसआई को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) और जोधपुर के मंडोर स्थित ट्रेनिंग सेंटर से पकड़ा गया।
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- एसओजी ने जिस स्कूल में एसआई भर्ती-2021 का पेपर हुआ, उस स्कूल के संचालक दिनेश सिंह चौहान को गिरफ्तार किया। पेपर को नरेश दान चारण और प्रवीण कुमार ने सॉल्व किया। पेपर की व्यवस्था पोरव कालेर ने की थी। वहीं, इस पेपर से एग्जाम देने वाली ट्रेनी एसआई मनीषा सिहाग, अंकिता गोदारा और प्रभा बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान तीनों ट्रेनी एसआई घबरा गई।

कुछ समय पहले मिली थी शिकायत
एडीजी ने बताया कि एसओजी को कुछ समय पहले ही इन तीनों के बारे में शिकायत मिली थी। इसके बाद एसओजी टीम तीनों पर नजर रख रही थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग(आरपीएससी) से इनके रिकॉर्ड मंगवाए गए हैं।

अकादमी में ही एसओजी ने की पूछताछ
सूत्रों के अनुसार आरपीए पहुंची एसओजी टीम ने दोनों ट्रेनी एसआई से कुछ देर बात की। इसके बाद इनके दस्तावेजों की जांच कर मौके पर ही पूछताछ की गई। पूछताछ से दोनों एसआई घबराने लगे। इसी प्रकार जोधपुर में भी ट्रेनी एसआई को परिसर में डिटेन कर पूछताछ की गई। फिर एग्जाम में नकल के संबंध में सवाल किए गए। जिस पर एसआई घबरा गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर एसओजी की टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई।

पहले भी हो चुकी ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी
बता दें कि एसओजी की टीम 2 अप्रैल को सुबह करीब 9.30 राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) पहुंची थी। यहां तीन घंटे तक आरोपियों से पूछताछ की थी। इसके बाद 15 ट्रेनी एसआई को डिटेन कर एसओजी मुख्यालय लाया गया था। इसमें 2 महिला और 13 पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल थे। यहां पूछताछ के बाद 3 अप्रैल को 11 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया था।
इसके अलावा एसओजी ने जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अभिषेक बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था। अभिषेक बिश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पास हुआ था, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया था।