मुख्यमंत्री बोले-लंबे समय से अटकी भर्ती जल्द करें पूरी:अधिकारियों से कहा-आपको भलाई करने का अवसर मिला, युवाओं का विशेष ध्यान रखें
मुख्यमंत्री बोले-लंबे समय से अटकी भर्ती जल्द करें पूरी:अधिकारियों से कहा-आपको भलाई करने का अवसर मिला, युवाओं का विशेष ध्यान रखें

जयपुर : दिल्ली से जयपुर लौटने के साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज छुट्टी के दिन अधिकारियों की बैठक बुलाई। इसमें उन्होंने प्रदेश में लंबे समय से अटकी भर्ती परीक्षाओं के साथ ही नई भर्ती परीक्षाओं को लेकर विभागवार अधिकारियों से फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं में ऑनलाइन सिस्टम डेवलप करने के आदेश भी दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि आपको जीवन में भलाई करने का अवसर मिला है। युवाओं के भविष्य में देरी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें।
बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के सभी प्रमुख सचिवों को उनके विभाग में लंबित चल रही भर्ती परीक्षाओं का जल्द निराकरण करने के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा- प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े। इस तरह का सिस्टम डेवलप करना चाहिए। नई भर्ती परीक्षाओं के साथ ही ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी शुरू होने चाहिए। इससे प्रदेश के युवाओं को सही राह मिल सके।

लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया का ब्यौरा लिया
इस दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने सभी प्रमुख सचिव से उनके विभाग में लंबे समय से अटकी भर्ती प्रक्रिया का ब्यौरा भी लिया। उन्होंने कहा कि जिन भर्ती परीक्षाओं में प्रक्रिया चल रही है, उन्हें जल्द पूरा करने के साथ ही भविष्य में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन सिस्टम डेवलप करें। ताकि भर्ती परीक्षा में धांधली और नकल जैसी घटनाओं पर पूरी तरह रोका जा सके।

बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वायत्त शासन विभाग में सफाई कर्मियों के पदों पर 10 दिन में लॉटरी निकालने और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फार्मासिस्ट के साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 14 हजार से अधिक पदों पर जल्द नियुक्ति देने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग में राजमेस भर्ती एजेंसी के माध्यम से आचार्य, सह-आचार्य और सहायक आचार्य के रिक्त पदों को जल्द भरने की के लिए कहा। इसके साथ उन्होंने सूचना सहायक भर्ती का परिणाम 2 सप्ताह में जारी करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया।
बैठक में कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अब तक 41 हजार 413 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं। इसके साथ ही 11 हजार 633 पदों पर परीक्षा आयोजित करवाई गई है।
सीएम के साथ सीएस भी मौजूद रहे
भर्ती परीक्षाओं को लेकर सचिवालय में आयोजित हुई बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत, सरकारी विभागों के प्रमुख सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज भी मौजूद रहे। इस दौरान अलोक राज ने भी कर्मचारी चयन बोर्ड के काम काज का ब्यौा दिया।