जिला कलेक्टर ने लोसल में किया रात्रि विश्राम
जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने लोसल का दौरा कर सुनी जन समस्याएं

सीकर : जिला कलेक्टर कमल उल जमान चौधरी ने शनिवार को लोसल का दौरा कर आमजन की समस्याएं सुनी l इस दौरान उन्होंने वार्डो में पेयजल आपूर्ति समस्या के बारे में लोगों से जानकारी ली l जिला कलेक्टर ने समस्याओं को लेकर जलदाय विभाग को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश l इस दौरान दांतारामगढ़ एसडीएम गोविंद सिंह भींचर ने लोगों के घरों में जाकर पानी की समस्या को देखा l जिला कलेक्टर को एक बुजुर्ग ने बाजार में साफ-सफाई को लेकर झूठी शिकायत की तो कलेक्टर ने लोगों से कहा हर समस्या प्रशासन पर नहीं थोपे समस्या के समाधान को लेकर प्रशासन का सहयोग करे l इस दौरान धोद एसडीएम कुणाल राहड, विद्युत, पेयजल से जुड़े संबंधित अधिकारी साथ रहे ।