[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जोधाकाबास गांव के ग्रामीणों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आपसी सहयोग से बदल दी मोक्ष धाम की तस्वीर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जोधाकाबास गांव के ग्रामीणों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर आपसी सहयोग से बदल दी मोक्ष धाम की तस्वीर

करवाए 5 लाख के विकास कार्य

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : जिले के जोधाकाबास गांव के मोक्ष धाम में भामाशाहों ओर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से लगभग पांच लाख रुपए के विकास कार्य करवा कर मोक्ष धाम की तस्वीर ही बदल दी है। जिस मोक्ष धाम में कुछ समय पहले ग्रामीण जाने से कतराते थे आज उसी मोक्ष धाम में लोग सुबह-सुबह टहलने के लिए जाते हैं और वहां पर बैठकर सुकून महसूस करते हैं। विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से शमशान भूमि में पानी की टंकी, पुरानी दीवार की मरम्मत, नई दीवार, दोनों तरफ़ गेट, बैठने की व्यवस्था, पानी की पाइप लाइन व पेड़-पौधे लगाकर शमशान भूमि का सौंदर्य बढ़ाने का पूण्य कार्य किया है। शमशान भूमि में ग्रामीणों की ओर से करवाए गए इन विकास कार्यों की जोधाकाबास सहित आसपास के गांवों में काफी प्रशंसा हो रही है।

सतपाल लमोरिया ने बताया कि एक वर्ष पूर्व शमशान भूमि में साफ़-सफ़ाई और पेड़-पौधे लगाने का ही लक्ष्य था मगर फिर कुछ ग्रामीण आगे आए और मोक्ष धाम में विकास कार्यों के लिए आपसी सहयोग करने की बात हुई। ग्रामीणों की सर्वसम्मति से व्हाट्सएप पर “भूमि पूजन समिति” के नाम से ग्रुप बनाया गया और बैंक में अकाउंट खुलाया गया। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर इस मुहिम में हिस्सा लिया। देखते ही देखते 5 लाख रुपए इकट्ठे हो गए और ग्रामीणों ने मोक्ष धाम की तस्वीर बदल दी।

भूमि पूजन समिति में रामसिंह मास्टर, श्योपाल, सुमेर, मनिराम टेलर, कमल, आशु, आनंद, राकेश, धर्मेंद्र, इन्द्रपाल बिजारणिया, सुरेश जांगीड़, कमल शर्मा, अभिषेक झाझड़िया, राकेश गुरावा, सुरेश ठेकेदार, पृथ्वीसिंह व कपिल शामिल हैं। समिति सदस्यों ने सभी ग्रामीणों के साथ-साथ उनका भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने मोक्ष धाम के लिए अपने खेत में से रास्ता दिया। समिति सदस्यों ने बताया कि शेष अधुरे कार्य भी जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे जिसके लिए ग्रामीणों का प्रयास जारी है।

Related Articles