घर के बाहर गाड़ी लगाने से टाेकने पर हत्या:दांत तोड़ दिए, बेहोश होने तक मारते रहे घूंसे; हत्यारों ने परिवार को धमकाया
घर के बाहर गाड़ी लगाने से टाेकने पर हत्या:दांत तोड़ दिए, बेहोश होने तक मारते रहे घूंसे; हत्यारों ने परिवार को धमकाया

सीकर : घर के बाहर खड़ी गाड़ी हटाने के लिए बोला तो तीन युवकों ने 50 साल के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला सीकर के वार्ड-24 कारीगरान मोहल्ले का शुक्रवार दोपहर 12 बजे का है। पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
कोतवाली थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि यूसुफ (50) का मर्डर किया गया है। यूसुफ के बेटे आदिल नारू ने बताया कि रोजाना अजरुद्दीन और उसके साथ 2 लोग पानी सप्लाई करने के लिए आते थे। आज भी अजरुद्दीन अपने दोनों साथियों के साथ पानी सप्लाई करने आया और घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी। इस दौरान परिवार घर के अंदर था और पिताजी बाहर गेट पर थे।

पिताजी ने अजरुद्दीन को गेट के सामने से गाड़ी हटाने को कहा। इसी बात से गुस्सा होकर अजरुद्दीन और उसके साथ आए युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। बात इतनी बढ़ गई कि तीनों ने मिलकर पिटाई शुरू कर दी। युवकाें ने पिताजी के दांत तोड़ दिए और सीने पर मुक्के मारे।
हार्ट पेशेंट होने के कारण सीने पर चोट लगते ही पिताजी अचेत हो गए। लोगों के शोर मचाने पर घर के बाहर गए तो पिताजी बेहोशी की हालत में पड़े थे। उन्हें एसके हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आदिल ने बताया कि जब वह अपने पिता को हॉस्पिटल लेकर गया तो दोबारा अजरुद्दीन करीब 12 लोगों के साथ उनके घर आया और धमकाने लगा।
सीआई विक्रांत शर्मा ने बताया कि आदिल की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।