विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को विकसित करें ताकि वे अपने केरियर में सफलता प्राप्त करें
विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को विकसित करें ताकि वे अपने केरियर में सफलता प्राप्त करें

सीकर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स जिला मुख्यालय सीकर की ओर से श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विशाल जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला व लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत बालक-बालिकाओं को अपनी अभिरुचि के अनुसार लघु उद्योग प्रशिक्षण व व्यापार मैं अपना करियर बनाने के लिए जागृत किया जा रहा है।
इसी कडी में शुक्रवार को Communication Vidya (Ed-Tech स्टार्टअप कंपनी) और I-start (राजस्थान सरकार) द्वारा विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शीशराम कुल्हरी के सानिध्य में एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में कम्युनिकेशन कोच शांतनु से विद्यार्थियों ने संचार कौशल और व्यक्तित्व विकास के महत्व को समझा और उन्हें भविष्य में किस प्रकार इनका उपयोग करना है, के बारे में गहन ज्ञान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को विकसित करना है ताकि वे अपने केरियर में सफलता प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही I-Start के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ जयवीर सिंह शिला (समन्वयक I-Start सीकर) द्वारा प्रदान की गईं।
उन्होंने बताया कि I-Start राज्य सरकार द्वारा स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और उनके मार्गदर्शन के लिए बनाई गई योजना है ,जिसके तहत युवाओं को उद्योग लगाने व रोजगार के साधन मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
……………….