नगर निकायों में रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव 30 जून को
नगर निकायों में रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव 30 जून को
चूरू : राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार जिले के नगरनिकायों में 31 दिसंबर, 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव 30 जून, 2024 को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने बताया कि जिले के चूरू नगरपरिषद के वार्ड संख्या 11, राजगढ़ नगरपालिका के वार्ड संख्या 38 के सदस्यों के चुनाव के लिए 30 जून को मतदान होगा। कार्यक्रम जारी के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं।