[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवनगर बाडलवास में श्रीराम महायज्ञ 9 जून से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देवनगर बाडलवास में श्रीराम महायज्ञ 9 जून से

देवनगर बाडलवास में श्रीराम महायज्ञ 9 जून से

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

शिमला  : श्री श्री 1008 बाबा दादेश्वर महाराज देवनगर बाडलवास में श्री राम महायज्ञ का आयोजन 9 जून से आरम्भ होगा। जो 16 जून गंगा दशमी तक चलेगा। 9 जून को बाडलवास श्री श्री 1008 बाबा देवादास जी महाराज के आश्रम से भव्य कलश यात्रा प्रातः 7 बजे से आरम्म होकर यज्ञ स्थल पर पहुँचेगी। प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से रामकथा होगी। प्रतिदिन सुबह यज्ञादी कार्य होगा। संतों द्वारा प्रवचन होगे। सभी धार्मिक कार्यक्रम महामण्डलेश्वर पुरुषोत्तमदास जी महाराज, एवम् आस पास के सभी ग्रामवासीयो के सान्निध्य में होगा। धार्मिक स्थल पर भव्य कलश यात्रा में महामण्डलेश्वर रामप्रियदास महाराज रामघाट टोंक, माडँव पीठाधीश्वर नृसिंगदास जी महाराज मध्यप्रदेश, महामण्डलेश्वर शिवदास जी महाराज रामेश्वरम, महन्त सत्यनारायण दास जी महाराज पुष्कर अजमेर, महन्त हितेश्वर दास जी महाराज गुजरात, महन्त सीयाराम दास जी महाराज अयोध्या धाम, एवं अन्य तीर्थों से सन्त समागम रहेंगे।

Related Articles