[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मुस्लिम बनकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाला यूट्यूबर पुलिस के हत्थे चढ़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुस्लिम बनकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाला यूट्यूबर पुलिस के हत्थे चढ़ा

• चुनाव परिणाम के बाद डाली थी पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा • बोला, भाजपा की सीटें कम आने पर बनाई थी व्यूज बढ़ाने के लिए रील

जासं, आगरा : लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद मुस्लिम वेशभूषा धारण कर धीरेंद्र राघव नामक यूट्यूबर ने भड़काऊ रील प्रसारित कीं। इस पर न्यू आगरा पुलिस ने गुरुवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया। वह पूर्व में भी विवादित टिप्पणियां करते हुए रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करता रहा है। इस बार भाजपा की सीटें कम आने पर रील बनाई थी और हिंदुओं को भड़काने वाली और आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं। इस पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

चुनाव परिणाम के बाद पुलिस की सोशल मीडिया सेल भड़काऊ पोस्ट पर नजर रख रही है। इसी दौरान थाना न्यूआगरा के मऊ रोड स्थित पुष्प कुंज एक्सटेंशन के रहने वाले 40 वर्षीय धीरेंद्र राघव की एक रील प्रसारित हुई। इसमें धीरेंद्र जालीदार टोपी पहने खुद को मुसलमान दर्शा रहा है। वह कह रहा है कि हिंदुओं, तुम बच गए इस बार। हाथ में सरकार आते-आते रामभक्तों ने बचा लिया। नहीं तो राहुल हमें आरक्षण देता, अयोध्या में मंदिर की जगह दोबारा से हमारी मस्जिद बनती। धीरेंद्र ने आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया। इस रील को उसके हजारों फालोअर्स ने देखा और आगे बढ़ाया। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि धीरेंद्र राघव की रील भड़काऊ भाषा वाली पाई गई है, इसलिए उसे गिरफ्तार किया है।

दोबारा गिरफ्तार कर दर्ज किया मुकदमा

न्यू आगरा पुलिस ने भड़काऊ रील डालने वाले धीरेंद्र राघव को बुधवार को भी पकड़ा था लेकिन तब शांति भंग करने की धारा में उसका चालान किया था। गुरुवार को उसे एसीपी कोर्ट से जमानत मिल गई। गुरुवार शाम को इंटरनेट मीडिया पर बहुत आपत्तियों और पुलिस को लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने धीरेंद्र को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। इस बार उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश करेगी। धीरेंद्र का कहना है कि यह रील उसने व्यूज बढ़ाने के उद्देश्य से बनाई थी।

27 हजार फालोअर्स

इंस्टाग्राम पर आरोपित धीरेंद्र राघव के 27 हजार फालोअर्स हैं। उसके द्वारा अपलोड की गई आपत्तिजनक रील को 15 हजार लोगों ने लाइक किया और 3700 से अधिक लोगों ने कमेंट किया। बाद में यह रील लोगों ने इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी शेयर की।

 

Related Articles