[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान दिखाई संवेदनशीलता : जिला कलेक्टर ने तुरन्त बिजली कनेक्शन के दिए आदेश : 6 घंटे में हुआ परिवादी के घर बिजली कनेक्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान दिखाई संवेदनशीलता : जिला कलेक्टर ने तुरन्त बिजली कनेक्शन के दिए आदेश : 6 घंटे में हुआ परिवादी के घर बिजली कनेक्शन

लाम्बा गांव की भंवरी देवी जिला कलक्टर से बोली ‘‘कलेक्टर साहिबा घर में लाइट नहीं है, बच्चे टॉर्च की लाइट में पढ़ने को मजबूर हैं‘‘

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

लाम्बा गांव की भंवरी देवी जिला कलक्टर से बोली ‘‘कलेक्टर साहिबा घर में लाइट नहीं है, बच्चे टॉर्च की लाइट में पढ़ने को मजबूर हैं‘‘

झुंझुनूं : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल गुरूवार को चिड़ावा की लाम्बा ग्राम पंचायत में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों के परिवाद सुन रही थी। इसी दौरान लाम्बा गांव की भंवरी देवी जिला कलक्टर के पास पंहुची और बोली की ‘‘कलेक्टर साहब घर में लाइट नहीं है बच्चे टोर्च की लाइट में पढ़ने को मजबूर हैं‘‘ इस पर कलेक्टर ने उससे पूरी जानकारी ली और संवेदनशीलता दिखाते हुए एवीवीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द भंवरी देवी के घर बिजली कनेक्शन देवें। इसके बाद चिड़ावा उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ परिवादी के घर पहुंचे एवं परिवार से सभी दस्तावेज पूर्ण करवाया गए । विद्युत विभाग ने 3 पोल लगाकर 135 मीटर की लाइन बिछाई व 6 घंटे में बिजली कनेक्शन दिया । गौरतलब है कि लाम्बा गांव की भंवरी देवी व दारा सिंह गांव में स्थित गौशाला के पास रहते हैं । जिनके 6 लड़कियां वह एक लड़का है पांच लड़कियों की शादी कर चुके हैं। बेटी भावना और बेटा राहुल माता-पिता के साथ गांव में ही रहते हैं ।

दोनों भाई बहन गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं , दोनों ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा में स्कूल टॉप किया है जहां भावना ने 75% अंक प्राप्त किया वहीं राहुल ने 81.40% अंक हासिल किए हैं। दारा सिंह ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत ऑटो टिपर चलाते हैं । भंवरी देवी गांव की गौशाला में साफ सफाई का काम करती है । परिवार में पहले सोलर बैटरी से लाइट के इंतजाम किए गए थे लेकिन बैटरी खराब होने पर भंवरी के बच्चे टॉर्च की लाईट में अपनी पढाई करते थे, अंधेरे के कारण पूरा परिवार परेशान था। अब कनेक्शन होने पर उन्होंने जिला कलक्टर का धन्यवाद दिया।

Related Articles