मदरसा में प्रतिभाओं का किया सम्मान
मदरसा में प्रतिभाओं का किया सम्मान

चूरू : मदरसा मोहम्मदिया में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ। 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले जामिया अरबिया इस्लामिया दारुल उलूम शिक्षण संस्थान व मदरसा मोहम्मदिया शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य आवेश कुरैशी व फरीदा ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
महमूद राणा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेनि एडिशनल कमिश्नर शोकत खान झारिया थे। सेनि एएसपी अयूब खान विशिष्ट अतिथि थे। उपाध्यक्ष हाजी याकूब थीम ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। डॉ. अख्तर खान, गुलाम हुसैन गौरी, रफीक चौहान, एडवोकेट इब्राहिम गौरी, रफीक राजगड़िया, मोहम्मद खालिद कुरैशी, संस्था सचिव अब्दुल जब्बार खत्री, सह सचिव मास्टर मोहम्मद फारूक, अलाउद्दीन कुरैशी, हाजी शरीफ कुरैशी, रफीक कुरैशी आदि मौजूद रहे। हाफिज अब्दुल सत्तार ने आभार जताया। संचालन मुफ्ती इरशाद कासमी ने किया।