हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप पकड़ी:55 किंवटल खेजड़ी-अरडु की लकड़ी बरामद, गश्ती दल ने दी वन विभाग को सूचना
हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप पकड़ी:55 किंवटल खेजड़ी-अरडु की लकड़ी बरामद, गश्ती दल ने दी वन विभाग को सूचना

झुंझुनूं : झुंझुनूं की सूरजगढ व चिडावा थाना पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरी हुई दो पिकअप को पकड़ा। लकड़ियों की हरियाणा तस्करी की जा रही थी। दोनों पिकअप में करीब 55 क्विंटल हरी लकड़ी भरी हुई थी। लकड़ियों की अनुमानित कीमत 25 हजार से अधिक है।
सूरजगढ थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया- थाना की टीम की ओर से बुधवार देर रात गश्त की जा रही थी। इस दौरान एक पिकअप आती हुए दिखाई दी। जिसे रुकवाकर चेक किया तो खेजड़ी व अरड़ु की 25 क्विंटल हरी लकड़ियां मिलीं।
चालक से पूछताछ की तो संतोष जनक जवाब नहीं मिला। लकड़ियों समेत पिकअप को जब्त कर वन विभाग को सूचना दी। चिड़ावा पुलिस ने भी 30 क्विंटल अवैध लकड़ियों से भरी हरियाणा नंबर की पिकअप जब्त की है।
बता दें कि झुंझुनूं से आए दिन बडे़ पैमाने पर हरी लकड़ियों की तस्करी की जा रही है। लकड़ियों को पडोसी राज्य हरियाणा में तस्करी कर ले जाया जा रहा है।