विश्व पर्यावरण दिवस पर सामुहिक प्रतिज्ञा की
विश्व पर्यावरण दिवस पर सामुहिक प्रतिज्ञा की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान के सानिध्य में संकल्प लिया कि अपने जीवन में यथासंभव सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करेंगे। व अपने समस्त परिचित को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम से अवगत करायेंगे।
कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर के साथ कपड़े के थैले वितरण किए गए यह भी नियम बना लें कि जब भी घर के बाहर बाजार में जांए तब कपड़े का थेला साथ लेकर ही जांए।
कार्यक्रम में संस्था संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ एस के भार्गव, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, शिव प्रसाद महर्षि, रमेश चंद्र शर्मा, सूमेरसिंह कर्णावत, प्रदीप शुक्ला जाहिद अली खोखर, एन आर आई मुबारक अली पहाड़ियांन, फईम सिद्दीकी, अनुपम शर्मा, लाला टेलर, एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।